5 Short Moral Stories in Hindi

हेलो बच्चों आज मैं क्लास टू के बच्चों के लिए Short मोरल स्टोरी लेकर आया हूं कौन सीखना चाहता है मेरे साथ में आज बहुत अच्छी मोरल स्टोरी आपको बताने वाला हूं तो पूरा आर्टिकल पढ़ना बच्चों आज बहुत अच्छा मोटिवेशनल और मोरल बेस स्टोरी लेकर आया हूं मैं Short Moral Stories In Hindi for Class 2.

तो कितने बच्चे आज मेरे साथ यह स्टोरी पढ़ने के लिए रेडी है तो चलिए स्टोरी की शुरुआत करते हैं, तो चलिए Short Motivational Stories in Hindi मैं आज आपको पांच स्टोरी बताऊंगा.

1) बिल्ली बंदर की कहानी 

Short Moral Stories in Hindi

एक छोटा सा जंगल था जहां पर दोनों बिल्लियां साथ में रहती थी. वह दोनों बिल्लियां के बीच में बहुत अच्छा प्रेम था,  बिल्लियां हमेशा कहीं भी जाती थी साथ-साथ चलती थी लेकिन एक दिन ऐसा हुआ दोनों बिल्लियों को दो दिन से खाना नहीं मिला वह भूखी प्यासी इधर-उधर भटक रही थी, 

वैसे ही आगे जंगल में चली जा रही थी जैसे ही आगे गई थोड़ी सी तो उसने एक रोटी पड़ी हुई देखी रोटी की कंडीशन बहुत अच्छी नहीं थी.

एक बिल्ली ने रोटी को देखा और बोला कि देखो वहां रोटी पड़ी हुई है तो दूसरी बिल्ली तुरंत दौड़ के गई और रोटी उठा ली. लेकिन जो बिल्ली रोटी लेने गई ना वह बोल रही है यह रोटी में तो मेरी है और आपस में दोनों की लड़ाई हो गई .

आगे जाकर पेड़ दिखा उसके नीचे दोनों बैठकर लड़ रहे थे यह रोटी मेरी है यह रोटी मेरी लेकिन यह झगड़ा देखने वाला एक बंदर इस पेड़ के ऊपर बैठा हुआ था.

वह बंदा धीरे से नीचे आया और कहने लगा क्यों लड़ रही हो यही एक ही रोटी के लिए, मैं आपको दोनों टुकड़े कर देता हूं और आप दोनों खा लो, तो दोनों बिल्लियां मान गई और रोटी बंदर भाई को दे दिया और बंदर ने रोटी ली और दो टुकड़े कर दिए और बोला है ओ माय गॉड यह टुकड़ा थोड़ा सा ज्यादा पड़ा है तो उसने जो ज्यादा वाला था उसमें से एक छोटा सा टुकड़ा अपने मुंह में डाला और कहा अब देखो बराबर हो गया लेकिन जिसमें से वह टुकड़ा काटा उसने वह छोटा हो गया.

ऐसे ही बंदर भाई दोनों टुकड़े खाता रहा और लास्ट में छोटे से दो टुकड़े बचे और फिर बोले यह छोटे से टुकड़े भी अब मैं ही खा लेता हूं इतने टुकड़े में आपका क्या होगा तो फिर ऐसा हुआ बंदर दो एक रोटी खाकर ऊपर चला गया और दोनों बिल्लियां ऐसे ही नीचे अपना मुंह देख रही थी

Short Moral Stories In Hindi : Moral : अपने हक के लिए जरूर लडो लेकिन आपकी लड़ाई में कोई तीसरा फायदा ना उठा ले उसका खास ध्यान रखो.

Motivational Quotes for Students in Hindi

2) समझदार किसान की कहानी

Short Moral Stories In Hindi

एक छोटा सा गांव था,  उसे गांव में एक किसान रहता था लेकिन किसी एक दिन गांव में बहुत बारिश हुई और बाढ़ आ गई तो किस को अपना गांव छोड़ना पड़ रहा था लेकिन किस के पास एक शेर था एक बकरी थी और बकरी के लिए थोड़ा सा घास था. एक गांव से दूसरे गांव जाने के लिए एक नदी को पार करना पड़ता था.

लेकिन किस के लिए समस्या यह थी कि वह किनारे पर किसी दो को छोड़ेगा तो वह एक दूसरे को खा जाएंगे .

ऐसी मुसीबत में किसान सोचने लगा कि मैं क्या करूं तब भी उसको एक विचार आया की सबसे पहले मैं बकरी को छोड़कर आता हूं किनारे के उस पार तो पहले वह बकरी को लेकर गया दूसरे किनारे उसको छोड़कर वापस आ गया

फिर वह यहां से शेर को ले गया और दूसरे किनारे छोड़ और बकरी को वापस इसी किनारे लेकर आया.

किसान ने फिर से यहां से घास  को उठाया और घास को उसे किनारे छोड़ कर आए और वापस आकर बकरी को ले गया और उसे किनारे पर कर दिया, इस तरह किसान अपने सारे साथी को दूसरी किनारे ले गया और अपना जीवन बचाया 

Short Moral Stories In Hindi : Moral : इसी तरह छोटे बच्चों किस की तरह सोचो शांत मन से सोचो आपकी हर परिस्थिति में आपको कोई न कोई समाधान मिल ही जाएगा.

101 Motivational quotes in Hindi

3) गधे और कुम्हार की कहानी

Short motivational story in Hindi

एक छोटा सा गांव था वहां पर एक गरीब कुंभार रहता था वह मूर्तियां बनाने में बहुत माहिर था तो उसके पास कई मूर्ति बनाने का आर्डर आता था एक दिन उसने बहुत ही सुंदर भगवान की मूर्ति बनाई.

और उसने सोचा कि यह मूर्ति में किसी शहर में जाकर बेचगा तो बहुत अच्छा पैसा मिलेगा इसीलिए मूर्ति को वह गड्ढे के पीठ पर रखा और चलने लगा शहर की ओर आगे रास्ते में जा रहे थे कई लोग उसे मिले जो मूर्ति की तारीफ कर रहे थे तो बहुत अच्छा क्या मूर्ति बनाई है आपने कई लोग मूर्ति को प्रणाम करते थे दर से.

यह सब घटनाएं गधा चुपचाप देख रहा था, गधा को लगा कि यह सब मुझे झुक कर प्रणाम कर रहे उस मूर्ख को यह पता नहीं था कि यह प्रणाम मेरे ऊपर रखी हुई मूर्ति को कर रहे लेकिन कहते हैं ना कि मूर्ख है कुछ भी सोच सकता है इसलिए गधा को लगा कि यह मुझे ही प्रणाम कर रहे हैं.

और आगे जाकर गधा बीच रास्ते में खड़ा हो गया रेकने लगा लोगों को लगा कि गधे को अपना मालिक बहुत ज्यादा वजन रख दिया है इसलिए रैंक रहा है फिर मलिक ने उसे चुप करने की बहुत कोशिश की लेकिन वह चुप होने को तैयार ही नहीं था.

फिर मलिक को गुस्सा आया और उसने डंडे से गधे की पिटाई की तब जाकर गधे को होश आया और फिर गधा चुपचाप उसे शहर की ओर चलने लगा.

Short motivational story in Hindi : मोरल ऑफ द स्टोरी: समझदार को इशारा काफी है और गधे को डंडे.

Best Moral Story in Hindi

4) पॉजिटिविटी की पावर

Class 2 short moral stories in hindi

भारत के एक राज्य में एक संत रहते थे वह छोटा सा राज्य था और पास के बहुत ही बड़े राज्य ने उसके ऊपर हमले करने की घोषणा कर दी वह छोटा सा राज्य डरा हुआ था कि अब जाकर क्या करेंगे उसके पास ना तो हथियार थे इतने ना ही तो सैनिक.

उसे राज्य के राजा ने अपने सेनापति से कहा कि अब क्या करेंगे तो सेनापति ने कहा कि मेरे घर के पास में एक साधु रहते हैं वह हर बार सही बात बताते हैं मैं चाहता हूं कि राजा जी उसके पास जाकर हमें कुछ सलाह लेनी चाहिए

राजा और सेनापति दूसरे दिन उसे संत के पास जाते हैं और संत से कहा कि बड़े राज्यों ने हम पर हमला करने की घोषणा कर दी तो हम क्या करें उसे साधु ने कहा मैं आपको रात में बताऊंगा मैं भगवान से बात करके आपको पूछ कर बताऊंगा कि आपका क्या होगा

रात में राजा और सेनापति वहां आए और साधु से पूछा कि अपने भगवान से बात की साधु ने कहा मैंने बात की आ जाव तुम लडलो जीत तुम्हारी ही होगी यह बात राजा और सेनापति ने सभी सैनिकों को बताया और सैनिक सब होश में आ गए 

और दूसरे दिन इस छोटे राज्यों ने बड़े राज्य पर हमला कर दिया और उसका विजई हो गया और वापस आते थे जब जीत कर तब सेनापति ने कहा राजा जी उसे साधु से मिलकर आते हैं तो राजा और सेनापति उसे साधु के पास गए और कहा क्या आपके आशीर्वाद से हम जीत गए

तो साधु उनका मैं क्या करूं मेरे यहां जो आता है उसको मैं मोटिवेशन दे देता हूं यह मेरी आदत है और और आभार मानकर राजा और सेनापति जीत के जश्न मनाने के लिए अपने महल चले गए

Class 2 short moral stories in Hindi : Moral : यह होती है पॉजिटिविटी की ताकत आप किसी की हेल्प ना कर सको तो कुछ नहीं लेकिन हमेशा पॉजिटिव बातें करें

5) बंदर और शेर की दोस्ती

Small moral story in hindi

एक बहुत ही भयंकर जंगल था उसे जंगल में कई सारे शेर और और वन्य प्राणी रहते थे लेकिन उसे जंगल के एक छोटे से कॉर्नर एक शेर और एक बंदर की बहुत अच्छी दोस्ती थी कई बार शेर को खाना नहीं मिलता था तो बंदर उसको कुछ ना कुछ ढूंढ कर देता था.

वह ऐसे दोस्त बने की हर सुख और दुख में साथ रहने लगे एक दिन ऐसा हुआ कि जंगल में बहुत बारिश और तूफान आया इतना खतरनाक बारिश थी की आप-पास में कुछ नहीं दिख रहा था शेर नीचे पानी में तैर रहा था यह देखकर बंदर को बहुत दया है उसने जैसे तैसे करके उस उसने शेर को पेड़ पर चढ़ना और उसकी जिंदगी बचाई 

वैसे ही दोस्ती लंबी चलती रही, लेकिन एक दिन ऐसा हुआ जिस पेड़ पर बंदर सो रहा था ना वहां सांप आ गया और सांप बंदर की बहुत पास ही पहुंच गया शेर नीचे बैठकर यह सब देख रहा था लेकिन जब शेर दहाड़ता है ना तो पेड़ पर से बंदर नीचे गिर जाता है और उसको बहुत चोट लगती है पर सांप से वह बच जाता है.

आपने अगर किसी की जान बचाई है तो आपकी जान वह बचाएगा आप लोगों की हेल्प करें लोग आपकी हेल्प जरुर करेंगे 

Small moral story in Hindi : Moral : इसी को कहते हैं दोस्ती निभाना किसी भी हालत में किसी भी परिस्थिति में अपने फ्रेंड अपने दोस्त को बचाना ही एक दोस्त का कर्तव्य होता है.

हेलो बच्चों यह पांच मोरल स्टोरी हिंदी में आपको कैसी लगी मुझे अब जरूर बताइए कमेंट में मैं ऐसी ही मोटिवेशनल इंस्पायरिंग और मोरल स्टोरी आपके लिए लिखता रहूंगा.

बेस्ट सूट मोरल स्टोरी इन हिंदी (Short Moral Stories in Hindi)आपको अच्छी लगी होगी यह आर्टिकल जरूर आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करेगा अगर आपको कुछ पूछना है मुझे आप मुझसे बात करनी है तो मुझे कमेंट करें इसी आर्टिकल के नीचे

आप सबका धन्यवाद जय हिंद जय भारत

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *