101 Motivational Quotes In Hindi

Motivational Quotes In Hindi जो आपकी जिंदगी बदल सकते हैं आपके सारे के सारे आराम से पढ़ते हैं

1) नफरत करना उन लोगों का काम है जो सोचते हैं बस मेरे पास तो पूरी जिंदगी है उसे वह पता नहीं उसके साथ एक सेकंड में क्या होगा ।

2) जो भाई तू सोचता है ना वह तेरे साथ होगा कि नहीं होगा दुनिया में कोई नहीं जानता, लेकिन एक बात सही है जो तू अच्छा सोचेगा तो अच्छा ही होगा और बुरा सोचेगा तो बुरा ही होगा विराम

3) इससे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितना दुखी हो कितने उदास हो कितने टूटे हुए हो । इसलिए आपका काम केवल एक ही होना चाहिए कि आप किसी भी हालत में अपना काम ना छोड़े।

4) जिंदगी दो पहियों की साइकिल की तरह है । बैलेंस तब तक रहेगा जब तक आप चलाते रहोगे ।

5) जीवन में जितना कम बोलोगे ना उतने ही प्रभावशाली आपके शब्द रहेंगे और लोग आपको जरूर सुनेंगे ।

6) किसी की दया और एहसान से अपनी जिंदगी अगर तुम जी रहे हो ना तो ज्यादा देर तक नहीं चलेगी जीना है तो खुद के दम पर जीना सीखो और चलना भी सीखो ।

7) जीवन में हर बार बहस करना जरूरी नहीं है आप सीधा भी बोल सकते हो कि यह बात सही नहीं है और इस बात से मैं सहमत भी नहीं । 

8)  उम्मीद और भरोसे में सिर्फ एक पतला सा भेद है उम्मीद अगर छूट जाए ना तो आप उबर सकते हो लेकिन भरोसा टूट जाएगा तो नहीं । 

9) जीवन में जब भी आपको लगे कि आपकी उम्मीद के अनुसार परिणाम नहीं मिल रहा है ना तो यह सोचो कि आपकी मेहनत में अभी भी कुछ कमियां है ।

10) लगता है सुकून तेरी जिंदगी में नहीं है इसीलिए कहता हूं के बंदे और भी मेहनत चालू कर दें सुकून धीरे-धीरे आएगा जल्दी नहीं आएगा ।

Motivational Quotes In Hindi

Motivational Quotes In Hindi Reading Continue…

5 Best Short Moral Stories In Hindi

11) मेहनत करने वाला बंदा कभी ना कभी सोचने वाले बंदे को मात दे सकता है मेहनत और धीरज जिसके पास है उससे कोई नहीं हरा सकता

12) तुम्हारे पास जो भी उपकरण है उसी का उपयोग करते हुए तुम्हें सफल होना है ।

13) सफलता की देवी बलि मांगती है वह भी मेहनत की और धीरज की जो दे सकता है वह सफलता ले सकता है ।

14) तुम्हारा फॉक्स एक लेजर मिसाइल की तरह होना चाहिए ना की मशीन गन की तरह इसीलिए गन से ज्यादा मिसाइल की कीमत है ।

आप हमारा Motivational Quotes In Hindi पढ़ के आनंद ले रहे हो ना ???

15) शिक्षा शेरनी का दूध है जो पियेगा वह दहाड़ेगा जरूर । इसलिए शिक्षित बनिए और लोगों को बनाया ।

16) अगर आप किसी समस्या से परेशान है तो आपकी सोच परेशानी पर नहीं लेकिन सॉल्यूशन पर होनी चाहिए ।

17) नफरत करने वालों के लिए दुनिया बहुत छोटी है इसलिए नफरत कम और काम ज्यादा जिससे परिणाम ज्यादा मिले । 

18) अगर आप पहली बार में सफल नहीं हो रहे तो आप मैं और महान लोगों में बहुत समानता है क्योंकि वह लोग भी पहली बार में सफल नहीं हुए थे। 

19) जीवन छोटा है जल्दी से जीना नहीं है छोटे-छोटे भाग को आराम से जीना है जियो और जीने दो । 

20) चाहे आप आज कितने भी पैसे वाले हो लेकिन उससे ज्यादा पैसा आपके बुढ़ापे में होना चाहिए ।

Motivational Quotes In Hindi

Motivational Quotes In Hindi Reading Continue…

21) मोटिवेशन एक आंतरिक चीज है जो अंदर से आती है बाहर से लेने वाला मोटिवेशन एक दवा की तरह है जो समय आने पर उतर जाएगा । 

22) आपका समय जब खराब होना तब सामने वाला कुत्ता भी शेर बनकर दहाड़ता है इसलिए आपकी कमजोरी आप किसी को ना बताएं ।

23) जीने के लिए जितना खाना जरूरी है ना उतना ही पैसा कमाने के लिए आग जरूरी है ।

24) फिल्मों में जो जीता वही सिकंदर होता है लेकिन असली लाइफ में जो लड़ा वही सिकंदर होता है ।

25) समय को मान देना बहुत जरूरी है समय, समय मांगता है एक दिन वह जरूर आएगा जिस दिन तेरा समय बदल जाएगा ।

26) तुम्हारा साहस ही तुम्हारा असली वजूद है जिस दिन साहस गया तुम्हारा वजूद भी गया ।

27) जीवन में असली जंग मुसीबत के टाइम खेली जाती है जब मुसीबत सर पर हो और जीतने की उम्मीद मन में हो तो मुझे नहीं लगता की आपको कोई हरा सकता।

28) समय प्रतिष्ठा की बली मांगता है और धीरज की भी जो तो पास हो गए समझो जिंदगी में खास हो गए।

29) आत्मा और परमात्मा की जंग में मुझे लगता है आत्मा पर ज्यादा भरोसा हो तो परमात्मा तक पहुंचा जा सकता है ।

30) किसी गरीब विचार वाले व्यक्ति के पास बैठना उससे अच्छा है की समुद्र के पास बैठो और उसका शोर सुनो ।

Motivational Quotes In Hindi

Motivational Quotes In Hindi Reading Continue…

31) मैं हमेशा एक चीज पर मानता हूं अगर मेहनत सच्ची होना तो सफलता पक्की है फिर किस्मत बिसमत साइड में रहती है । 

32) कोई काम अगर स्टार्ट किया है और उसमें दिल नहीं लग रहा है तो एक दिन का ब्रेक लो और वही सोचो कि मैं क्यों स्टार्ट किया था ।

33) दुनिया की कोई भी सफलता सतत मेहनत और धीरज रखने से ही मिलती है ।

34) अगर आपमें धीरज नहीं है तो आपको दिन में पांच टाइम पांच-पांच मिनट के मेडिटेशन करना चाहिए रिजल्ट अच्छे मिलेंगे ।

35) सफलता आपको आलसी बना सकती है लेकिन अगर असफलता मिलने के बाद सफलता मिले तो आदमी और जिद्दी बनाकर लड़ता रहता है.

36) ना तो कोई भ्रम,ना तो कोई आशा, ना तो कोई उम्मीद, बस लड़ते रहना ही जीवन है, अगर इन सब का त्याग कर दिया ना तो जीवन शांति और सन्यासी की तरह आराम से दिया जा सकता है.

37) मेहनत की लगाम तुम्हारे मन के हाथ में होना तो फिर बाय विचार आपको मात नहीं दे सकता.

38) जीवन एक अनमोल दिए की तरह है बाय विचार हवा की तरह है हवा से बचना ही आपके मन की ताकत नाप है.

39) सफलता, मेहनत, मनोबल और धीरज यह सब आपके मन की स्थिति पर आधार रखता है.

40) आपकी शारीरिक शक्ति आपको डूबने नहीं देती लेकिन किनारे पहुंचने के लिए आपकी मन की शक्ति बहुत जरूरी है. 

41) असाधारण जीवन जीने के लिए और साधारण मेहनत और साधारण मन नहीं चलेगा.

25 Motivational Quotes for Students in Hindi

Motivational Quotes In Hindi आर्टिकल कैसा लगा आप मुझे जरूर बताइए

42) जीवन बदलने की सोच रखते हो ना तो रात को भी दिन में बदलने की हिम्मत रखो.

43) खोया हुआ प्यार और खोया हुआ गोल पाने के लिए तड़पना जरूरी नहीं है लेकिन सख्त मेहनत जरूरी है.

44) अगर यहां तक पढ़ रहे हो ना तो आखिर तक पढ़ने की हिम्मत रखना उसे पता चलता है कि आप कितने धीरजवान हो.

45) सफल व्यक्ति 1 दिन में 1 घंटे में 1 मिनट में एक समय में एक ही सपना के बारे में सोचता है और काम करता है.

Motivational Quotes In Hindi

Motivational Quotes In Hindi Reading Continue…

46) असफलता कुछ नहीं है बस तुम्हारी धीरज का जो पॉइंट पूरा होता है बस वहां से शुरू होती है.

47) धीरज और निरंतरता अगर तुम्हारे अंदर है तो तुझे नेपोलियन भी नहीं हरा सकता.

48) ब्रूस ली कहता है कि एक चीज में इतना माहिर बनिए की दूसरा उसके बारे में सोच भी ना सके.

49) आपके अंदर आने वाले सारे विचार आपके जीवन तई करते हैं.

50) भगवान में विश्वास और खुद पर विश्वास होने में बहुत फर्क है मेरी दोस्त.

Motivational Quotes In Hindi अभी तक मुझे लगता है आपको अच्छा मोटिवेशन मिलता होगा

51) अगर खुद पर विश्वास होना तो फिर भगवान पर विश्वास हो या ना हो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता.

52) रास्ता कितना भी गंभीर हो आगे का स्टेप क्लियर करते जाइए आपका सपना आपके पास उतना ही नजदीक दिखता होगा.

53) रास्ते में आने वाले हर कुत्ते को पत्थर मारोगे ना तो पूरी जिंदगी पत्थर मारते हुए फिरोगे.

54) आपके पीछे बोलने वाले लोग ही तो असली मोटिवेशन है आपके लिए.

55) अपने समय को अपने सपने के साथ जोड़ दो फिर देखो कमाल होता है कि नहीं.

56) एक दिन आएगा जब तुम सच में पड़ जाओगे के आगे क्या करूं कुछ नहीं दिख रहा है लेकिन तब भी सोचना कि यह कार्य मैंने क्यों शुरू किया था.

57) जिंदगी के आखिरी दिन तक लड़ते रहो मेरी जान और कोई विकल्प नहीं है.

58) आपके अंदर आने वाले विचार ही एकमात्र सिग्नल है कि आपका लक्ष्य आपको दिखाने लगा है.

59) टैलेंट उसमें नहीं है कि आप क्या काम कितनी जल्दी कर सकते हो लेकिन टैलेंट में उसको मानता हूं कि जो काम आप पुरी धीरज से कर रहे हो वही असली टैलेंट है.

60) खुद की कमजोरी पता ना होना वह भी एक दुश्मन की तरह है.

Motivational Quotes In Hindi अभी तो आप बहुत एंड तक पहुंच गए हैं अभी भी पढ़ते रहिए

61) जब तक तुम सफल न हो नींद चैन को त्यागो तुम उठो और काम में लग जाओ तुम.

62) महानता हजार काम करने में नहीं है लेकिन महानता एक काम को हजार बार करने में है.

63) तुम्हारा जीवन समुद्र की तरह शांत होना चाहिए नहीं की नदी की तरफ अशांत.

64) समस्या से भगोगे तो समाधान कभी नहीं मिलेगा लेकिन समस्या को गले लगाओगे तो सफलता तुम्हारा चरण होगी.

65) जीवन आसान है लेकिन हमने न करने वाली चीजों का उपयोग किया इसीलिए वह आसान नहीं है.

66) तुम्हारे अंदर की आग कभी नहीं बुझीनी चाहिए जब तक तुम सफल न हो.

67) तुम्हारा जीवन पानी की तरह होना चाहिए किसी भी समस्या में किसी भी तरह फिट हो जाए.

68) समस्या और समाधान एक ही शब्द है लेकिन फर्क तो सिर्फ हमारी मानोगति का होता है.

69) अगर अपने सफर शुरू ही कर दिया है तो फिर बीच रास्ते से वापस लौटने का कोई फायदा नहीं है.

70) सफल व्यक्ति वह है जो किसी द्वारा फेके गए पत्थर से पत्थर को सीढ़ी बनाकर आगे बढ़ जाए.

Motivational Quotes in Hindi

Motivational Quotes In Hindi आखिर तक बने रहना बहुत ही काम का आर्टिकल है

71) शब्द ही जीवन को अर्थ डे जाते हैं और वही शब्द जीवन को अनर्थ बना सकते हैं.

72) इंतजार करने वालों को इतना ही मिलता है जो प्रयास करने वाले छोड़ जाते हैं.

73) मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता ढोल नगाड़ा और सब कुछ बजा दे.

74) जब तक किसी काम को किया नहीं जाएगा तब तक वह काम असंभव है.

75) काम के बारे में सोचना उससे तो 100 गुना अच्छा है कि काम शुरू कर देना.

76) उड़ने में बुराई नहीं है लेकिन उतना ही उड़े जहां से जमीन आपको साफ-साफ दिखाई दे.

77) पसंद है मुझे उन लोगों से हार ना जो मेरी हार की वजह से जीते हैं.

78) सफलता का मुख्य आधार सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास है.

79) सफलता का चिराग यानी कि दिया कठिन परिश्रम से ही जलता है.

80) खुद की सफलता के लिए इतना समय लगा दो कि दूसरों की बुराई करने का टाइम ही ना मिले.

Motivational Quotes In Hindi आर्टिकल कैसा लगा आप मुझे जरूर बताइए

81) जिंदगी में तुम इंतजार करना बंद करो सही समय कभी नहीं आएगा.

82) इंतजार करते रहोगे ना तो बस तुम इंतजार ही करते रहोगे.

83) तू कर ले हजार बार इंतजार तुझे कुछ नहीं मिलेगा लेकिन एक बार प्रयास कर ले फिर देख सब कुछ मिलेगा.

84) आसान नहीं है मंजिल को पाना खुद को और मन को दोनों को डुबाना.

85) कड़ी मेहनत आपको वहां पहुंचा देगी जहां अच्छी किस्मत पहुंचा सकती है

86) शिक्षा एक शास्त्र है जिससे आप दुनिया की किसी भी साम्राज्य को परास्त कर सकते हो.

87) तुम्हारा भविष्य तुम्हारे वर्तमान पर ही निर्भर है.

88) अगर आप में सफर शुरू करने की हिम्मत है ना तो फिर सफल होना ताई है.

89) शिक्षा से अच्छा दोस्त तुम्हारा कोई नहीं हो सकता शिक्षा से दुनिया में तुमको सब कुछ मिल सकता है.

90) तपस्या धर्म का पहला और आखिरी कदम है.

Motivational Quotes In Hindi अभी तो आप बहुत एंड तक पहुंच गए हैं अभी भी पढ़ते रहिए

91) जिस काम में तुम्हारा दिल लग जाए ना बस उसी से मोहब्बत और शादी दोनों कर लो.

92) एक छात्रा का सबसे महत्वपूर्ण नियम है कि वह अपना अध्यापक को हर समय सवाल पूछता रहा है.

93) ऐसा कोई विज्ञान नहीं जो मकम मन वाले इंसान को हरा सके.

94) जीना है तो शान से जियो और कम करो शांति से.

96) ज्ञान आपके दिमाग का खोराक है इसलिए आपका कर्तव्य है कि आप अपने दिमाग को अच्छे से अच्छा ज्ञान हर रोज देते रहे.

97) हर काम ऐसे करो कि जैसे वह दिन तुम्हारा आखिरी दिन हो.

98) हजारों मिल चलने की यात्रा अपने पहले कदम से ही शुरू होती है.

99) सबसे पहले सपने सच हो उससे पहले आपको सपने देखने पड़ेंगे.

100) अपने मिशन में कामयाब होने के लिए आपको अपने लक्ष्य के प्रति एक चिट निष्ठावान होना पड़ेगा.

101) आपको क्या बना है आपको क्या करना है वह कभी ना किसी को बताना है ना तो दिखाना.

मेरा प्रयास था कि आपको कुछ मोटिवेशन दिया जाए लेकिन अगर आपको यह मेरा मोटिवेशन अच्छा लगा तो यह आर्टिकल को लाइक और आप अपना व्यू कमेंट में मुझे जरूर बताइए क्योंकि ऐसे ही मोटिवेशनल आर्टिकल लिखने के लिए बहुत मोटिवेशन अंदर से आना पड़ता है. बहुत मेहनत करनी पड़ती है आप मुझे सिर्फ 20 मोटिवेशनल लाइन लिख कर दे सकते हो क्या बहुत मुश्किल है इसलिए मैं मेहनत करता हूं समय पर समय पर काम करता रहता हूं, आपको अगर यह अच्छा मोटिवेशनल आर्टिकल लगा है तो फिर आप मुझसे प्यार जरूर करिएगा.

Motivational Quotes In Hindi (101 मोटिवेशनल कोट्स )का आर्टिकल मैं यहां समाप्त करता हूं जय भारत जय हिंद

One thought on “101 Motivational Quotes In Hindi | 101 मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *